रायपुर। वरिष्ठ आईएएस आरपी मंडल के नए मुख्य सचिव बनने के साथ 9 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के विभागों में व्यापक फेरबदल कर दिया गया है. राजस्व मंडल के अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी संभाल रहे अजय सिंह को राज्य योजना आयोग का उपाध्यक्ष बना दिया गया है. वहीं एसीएस सी.के. खेतान राजस्व मंडल का अध्यक्ष बनाए गए है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ज़िम्मेदारी संभाल रहे सुब्रत साहू को गृह एवं जेल जैसे महत्वपूर्ण विभागों के साथ-साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ज़िम्मेदारी सौंप दी गई है.
नान घोटाले में कोर्ट से राहत मिलने के बाद एक बार फिर प्रमुख सचिव डाॅक्टर आलोक शुक्ला की मंत्रालय में जवाबदेही सुनिश्चित की गई है. उन्हें योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, 20 सूत्रीय क्रियान्वयन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी दी गई है. उद्योग सचिव मनोज कुमार पिंगुआ को वन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. दिल्ली में आवासीय आय़ुक्त डाक्टर मनिंदर कौर द्विवेदी को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाते हुए कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी तथा ग्रामोद्योग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. खाद्य सचिव डाक्टर कमलप्रीत सिंह को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ परिवहन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं भुवनेश यादव संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बनाए गए हैं.
अन्य अधिकारियों के विभागों में किए गए फेरबदल की देखिएं सूची-