संतोष राजपूत, शुजालपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) बुधवार को शुजालपुर (Shujalpur) पहुंचे। यहां उन्होंने लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) के सम्मेलन को संबोधित किया और बड़ी सौगात दी। सीएम ने कार्यक्रम में कहा कि शाजापुर के राजराजेश्वरी मंदिर का चार करोड़ रुपये से सुधार होगा। साथ ही शुजालपुर सिटी और मंडी को मिलाने के लिए जटाशंकर महादेव मंदिर होते हुए वैकल्पिक रोड बनाएंगे। जटाशंकर महादेव मंदिर पर दो करोड़ से विकास के काम कराएंगे। शुजालपुर की रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बनाएंगे। सुंदरसी में हरसिद्धि मंदिर के लिए राशि स्वीकृत करेंगे। सीएम ने कहा कि अवंतीपुर बड़ोदिया को नगर परिषद बनाएंगे। दोनों गांव सहमति लिखकर दे दें।

खुले में शराब पीने वालों पर लें एक्शन

सीएम ने कहा प्रदेश में 1 अप्रैल से शराब के आहते बंद हो गए हैं। उन्होंने एसपी से सवाल किया कि घोषणा का जिले में कितना पालन हुआ। उन्होंने निर्देश दिए कि खुले स्थानों पर शराब का सेवन सख्ती से बंद कराया जाए।

MP में शराब दुकान खोले जाने पर बवालः देपालपुर में ठेके के सामने भजन कीर्तन कर जताया विरोध, ग्वालियर में भी महिलाओं के साथ पुरूषों ने भी किया प्रदर्शन

फूल बरसाकर अभिनंदन

सभा स्थल पर करीब 50 हजार लोगों को संबोधित करने से पहले सीएम ने फूल बरसा कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव, पूर्व विधायक मंचासीन थे। शाजापुर जिले में अब तक करीब 1 लाख 8 हजार लाडली बहना योजना के पंजीयन हो चुके हैं। कार्यक्रम स्थल पर आशा कार्यकर्ता नियमितीकरण और अन्य मांगों को लेकर मंच के पास पहुंच गए, जिन्हें कलेक्टर किशोर कन्याल की समझाइस के बाद हटाया गया।

MP School Session 2023-24: सरकार ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट, इस बार इतने दिन मिलेंगे अवकाश

ग्रामीणों ने याद दिलाई मांग

शुजालपुर में सभा में पहुंचे अवंतिपुर और बड़ोदिया के ग्रामीणों ने सीएम को अधूरी घोषणा याद कराई। मंच से सीएम ने एक बार फिर अवंतीपुर बड़ोदिया को नगर परिषद बनाने की बात कही। सीएम ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों ने लिखित सहमति नहीं दी, उनके सहमति देने के बाद आगे की प्रक्रिया की बात सीएम ने कही। उन्होंने सुंदरसी महाकाल हवेली मंदिर परिसर पर पर्यटन विस्तार कार्यों को कराने की बात कही। सीएम से पहले सभा को स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने भी सभा को संबोधित किया। भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक ने आभार किया।

MP में केंद्रीय मंत्री के भतीजे और BJP विधायक के बेटे को जेल, जानिए क्या है पूरा मामला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus