हैदराबाद। भारत में एक और खिलाड़ी और कलाकार की शादी हुई है. खबर इस बार दक्षिण भारत से है, जहां बैंडमिंटन की सुप्रसिद्ध खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने साउथ इंडियन फिल्मों के अभिनेता विष्णु विशाल के साथ गुरुवार को फेरे लिए.
ज्वाला गुट्टा और विष्णु विशाल के बीच कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. विष्णु विशाल ने अपने बुरे वक्त में ज्वाला गुट्टा के साथ के लिए आभार जताते हुए चंद महीने पहले शादी की बात बताई थी. इसके बाद अब दोनों की हैदराबाद में शादी की रस्म को पूरी की है.
इसे भी पढ़ें : कोरोना काल में इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने पिएं हेल्दी ड्रिंक्स, हायड्रेट रहेगी बॉडी…
ज्वाला और विष्णु दोनों की यह दूसरी शादी है. ज्वाला ने इससे पहले साथी बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद से शादी की थी, जिसके बाद दोनों का साल 2011 में तलाक हो गया था. वहीं विष्णु विशाल ने फिल्म प्रोड्यूसर रागिनी नटराज से 2010 में शादी की थी, जिसके बाद वर्ष 2018 में तलाक हो गया था.
इसे भी पढ़ें : पूर्व सीएम डॉ रमन के गोद ग्राम में कोरोना का कहर, 20 से अधिक ग्रामीणों की हो गई मौत, गांव में दहशत का माहौल