राजनांदगांव। जिले में बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े अब डराने लगे हैं. यहां मौत की संख्या भी बढ़ गई है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के गोद ग्राम सुरगी में 14 दिनों में लगभग 20 से अधिक लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है. वहीं मौतों की इस आंकड़े से गांव में दहशत का माहौल है. प्रशासन अभी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है और लगातार इस गांव में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. गांव की जन संख्या लगभग 5 हजार है.
गोद ग्राम के सरपंच ने कहा- गांव में लोग भयभीत
सरपंच का कहना है कि लगातार कोरोना से ग्रामीणों की मौत हो रही है. जिसमें ज्यादातर 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों की मौत हो रही है और यह आंकड़ा अब डराने लगा है. वहीं अच्छे से जांच नहीं हो पा रही है. जिसके चलते यह मामले सामने आ रहे हैं. कोविड-19 जांच कराने ग्रामीण रुचि नहीं ले रहे हैं और दहशत इतना कि गांव में एक अलग ही माहौल है. वहीं जिन्होंने अपने परिजनों को खो दिया है. उनका कहना है कि सर्दी खांसी था. जिसके बाद अचानक परिजनों की मौत हो गई और गांव में कोविड-19 रुक ही नहीं रहा है. ऐसी स्थिति में प्रशासन को गांव में डोर टू डोर कराना चाहिए.
कोरोना से लगातार इस गांव में मौत हो रही है. आंकड़े इसी तरह बढ़ते जा रहे हैं और उन्हें सर्दी खांसी और बुखार की शिकायत थी. गांव में मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार में लोगों का झुंड भी उमड़ रहा है. जिससे संक्रमण और फैल सकता है. जल्द इस पर रोक नहीं लगेगी तो गांव में भयावह स्थिति निर्मित हो सकती है. प्रशासन को इस ओर ध्यान देना होगा.
इसे भी पढ़े- कोरोना का कहर : 24 घंटे मेंं मिले 3.32 लाख से अधिक पॉजिटिव केस, जानिए एक्टिव मरीजों की संख्या
वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी का कहना है कि को कोविड जांच किया जा रहा है, लेकिन कोविड-19 सेंटर नहीं होने के कारण हम ऐसे मरीजों को अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और जिला अस्पताल भेज रहे हैं.
शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर इस गांव में लगातार मौत होने से ग्रामीण घबराए हुए हैं. कोरोना जांच नहीं हो पा रही है. बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक नहीं है. बाहर हाल देखना यह होगा कि प्रशासन कब नींद से जागेगा. इस गांव में डोर टू डोर सैंपल लिया जाएगा.
Gasping For Oxygen, Delhi Gets 140 MT Medical Oxygen From Haryana
- मुथैया मुरलीधरन को आई ये प्रॉब्लम, अस्पताल में भर्ती…
- IPL सीजन-14: चेन्नई के सुपरकिंग्स से टकराएंगे राजस्थान के रॉयल्स, इसलिए खास है ये मुकाबला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें