टीवी की मशहुर एक्ट्रेस Shweta Tiwari आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती है. हाल ही में वो फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं. Shweta Tiwari का नया म्यूजिक वीडियो हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने का नाम ‘जादो मैं तेरे कोल सी’ है. इस गाने में श्वेता के साथ Sourabh Raaj Jain नजर आ रहे हैं. ये रोमांटिक ट्रैक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
बता दें कि सौरभ ने श्वेता के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है. श्वेता और सौरभ साथ में स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में काम कर चुके हैं. श्वेता ने सोशल मीडिया पर गाना रिलीज होने की जानकारी दी थी. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा – जादो मैं तेरे कोल सी अब आपका हो गया है. श्वेता के इस पोस्ट पर सेलेब्स ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. करणवीर बोहरा ने लिखा – आप दोनों साथ में बहुत क्यूट लग रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – आधी रात को कलेक्टर और संसदीय सचिव के साथ अस्पताल पहुंची निरीक्षण टीम के सदस्य ने की पिटाई, आहत डॉक्टरों ने बीएमओ को दिया इस्तीफा…
सौरभ ने शेयर किया अनुभव
सौरभ कहते हैं कि जब मैंने पहली बार गाने को सुना तो मुझे बहुत अच्छा लगा. श्वेता के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था. मुझे यह पसंद है कि यह गाना हम सभी के लिए कितना प्रासंगिक है जो हमारे दैनिक जीवन में फंस गए हैं और इतना काम करते हैं कि हम रिश्तों और अपने साथी को महत्व देना भूल जाते हैं.
इसे भी पढ़ें – Rishabh Pant ने इस क्रिकेटर पर लगाया 1.63 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार…
रूढ़िवादिता को तोड़ने और पौराणिक और ऐतिहासिक से युवा कंटेंट की ओर जाने के बारे में बात करते हुए, वे कहते हैं कि यही चुनौती है और मैं चुनौतियों के लिए तैयार हूं! कोई भी चीज जो लोगों को आश्चर्यचकित करती है कि मैं इसे कैसे दूर करूंगा, जो मुझे और अधिक उत्साहित करेगी, एक अभिनेता होने के बारे में यह बहुत अच्छी बात है.
सौरभ ने ‘रीमिक्स’, ‘उतरन’, ‘महाकाली’, ‘महाभारत’, ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ आदि जैसे शो किए हैं. साथ ही टेलीविजन पर कई लोकप्रिय शो की एंकरिंग की है और साथ ही अपने शुरूआती दिनों में एक आरजे भी रहे हैं.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें