रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार का पहला स्व.किशोर साहू सम्मान कल मशहूर फिल्म र्निमाता श्याम बेनेगल और छत्तीसगढ़ी फिल्मकार मनोज वर्मा को दिया जाएगा. राज्य सरकार ने इसकी घोषणा इसी वर्ष मार्च में ही कर दी थी. बता दें यह सम्मान राज्य सरकार ने हिंदी और छत्तीसगढ़ी सिनेमा में योगदान, लेखन, र्निदेशन, अभिनय, पटकथा और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में श्रेष्ठ योगदान देने वालों के लिए इस पुरस्कार की स्थापना की है.
एक तरफ राज्य सरकार इस तरह के आयोजन कर रही है. वहीं दूसरी तरफ राज्य के ही कुछ कलाकार आयोजन को लेकर अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार अनुज शर्मा तक को इस कार्यक्रम के लिए बुलावा नहीं भेजा गया है.
गौरतलब है स्व.किशोर साहू छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के ही रहने वाले थे. जिनका निधन 1980 में हो गया था. किशोर साहू ने 20 फिल्मों का र्निदेशन किया. वहीं 22 फिल्मों में अभिनय भी किया था. जानकार हैरान होंगे किशोर ही पहले र्निदेशक थे जिन्होंने जान माने कलाकार देवानंद समेत कई कलाकारों को ब्रेक दिया था.