नितिन नामदेव, रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कैबिनेट में शामिल 9 विधायकों में से मनेंद्रगढ़ के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल को भी मंत्री पद मिला है. वहीं श्याम बिहारी के मंत्री पद की शपथ लेने से पहले लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता नितिन नामदेव ने उनसे खास बातचीत की. इस दौरान श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की हमारे जो प्राथमिकताएं हैं. यहां के जो नौजवान बेरोजगार हैं उन्हें रोजगार देने के लिए, किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए, छत्तीसगढ़ को पर्यटन की दृष्टि से आगे बढ़ाना है. जिसको लोग देखते हैं जो छत्तीसगढ़ धान का कटोरा कहलाता था. उसे असली परिभाषित करने का समय आ गया है और हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने जो छत्तीसगढ़ को बढ़ाने का सपना देखा था, उस सपने को पूरा करने का काम हमारा रहेगा.

भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने करके दिखाया है कि किसी भी पद में बीजेपी में कार्यकर्ता बन सकता है, आगे तक जा सकते हैं. श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने मंत्री बनाए जाने का पूरा श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को राजनीतिक शीर्ष नेतृत्व को दिया है.

बता दें, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने मंत्रिमंडल के नाम की घोषणा गुरुवार को की है. जिसमें कुल 9 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. जिसमें लक्ष्मी राजवाड़े, राम विचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप, लखन लाल देवांगन, ओपी चौधरी, दयालदास बघेल, बृजमोहन अग्रवाल और टंकराम वर्मा का नाम शामिल है. इन सभी विधायकों को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे.