जशपुर। कुनकुरी थाने में पदस्थ एस आई के द्वारा एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि एसआई की मार से युवक का सिर लहू लुहान हो गया. बताया जा रहा है कि युवक को मार पीट के मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था.

दोपहर जब वह थाना आया तो वह थानेदार के पास न जाकर एसआई योगेंद्र साहू के पास जा पहुचा और आने में देर करने का आरोप लगाकर एसआई ने युवक को पीटना  शुरू कर दिया और इतना मारा कि युवक का सिर फट गया.

युवक का नाम सुरेश यादव है. युवक के साथ की जा रही बेरहमी से मार पीट करते देख उसके साथ आये उसके दो बच्चे थाने में ही दहाड़ मारकर रोने लगे. घायल युवक ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले 4 महीने से लापता है, इस बीच दोनों बच्चों की परवरिश वह खुद कर रहा है. युवक को आशंका है कि गड़ाकटा का रहने वाला राधेश्याम यादव उसकी पत्नी को भगाकर ले गया है.

इस सिलसिले में शनिवार को एक सामाजिक बैठक बुलाई गई थी और बैठक में राधेश्याम को भी बुलाया गया था. सुरेश का कहना है कि राधेश्याम की पत्नी ने थाने में आकर मारपीट की झूठी शिकायत कर दी और उन्ही शिकायतों के आधार पर पुलिस ने कल शनिवार को  ही उसे पूछताछ के लिए थाने में तलब किया था. वह शनिवार को आया भी था लेकिन थानेदार से उसकी मुलाकात नही हो पाई.

उसका कहना है कि जब वह आज दोपहर को थाना कुनकुरी आया तो एसआई साहू उस पर आग बबूला हो गया और उसे पीटना शुरू कर दिया.इस घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों का थाने में जमावड़ा लग गया. जनप्रतिनिधियों के आक्रोश को देखते हुए कुनकुरी थाना प्रभारी गौरी शंकर दुबे ने कार्यवाही का भरोसा देते हुए घायल युवक को मुलाहिजा के लिए भेज दिया.

इस मामले में एस आई योगेंद्र साहू और थाना प्रभारी गौरीशंकर दुबे ने बताया की घायल युवक के विरुद्ध राधेश्याम यादव को जबरन ले जाकर मारपीट करने के आरोप है इस सिलसिले में उसे आज थाना बुलाया गया था. पूछताछ के दौरान जब वह खुद को फंसता देखा तो उसने थाने में तमाशा शुरू कर दिया. साहू का कहना है कि युवक के सिर में चोट एसआई की मार से नहीं बल्कि उसने खुद ही दीवार पर अपना सिर पीटकर सिर को लहूलुहान कर लिया है.