हेमंत शर्मा, रायपुर। बलौदाबाजार जिले के भाटापारा ग्रामीण थाने में अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारने वाले सब इंस्पेक्टर नरेन्द्र सिंह को गंभीर हालत में रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इससे पहले गंभीर रुप से घायल एसआई को बलौदाबाजार एएसपी निवेदिता पाल शर्मा भाटापारा से रायपुर इलाज के लिए पहुंची थी. बताया जा रहा है कि नरेन्द्र सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उनका एमआरआई कराया. जिसके बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया.

डॉ एस एन मढरिया के मुताबिक घायल एसआई की स्थिति काफी गंभीर है. दाहिने साइड की दिमाग से सिर के ऊपर उसने गोली मारी है. गोली मुख्य नस के करीब से निकली है. लगातार खून बह रहा है. मरीज कोमा की स्थिति में है. अभी ऑपरेशन के लिए ले रहे हैं आगे पता चलेगा क्या होगा. गोली अंदर फंसी नही है. दाहिने तरफ के वाल्व को डैमेज करते हुए निकली है.

बताया जा रहा है कि गोली एसआई की कनपटी को छेदते हुए निकली है. नरेन्द्र सिंह अकलतरा का रहने वाला है और वर्तमान में भाटापारा ग्रामीण थाना में पदस्थ थे. घटना की जानकारी लगते ही उनकी पत्नी अपने छह वर्षीय बेटे के साथ अस्पताल पहुंची. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि एसआई ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया.

घटना की जांच करेंगे

इस पूरे मामले में एसआई को भाटापारा से रायपुर लाने वाली एडिशनल एसपी निवेदिता पाल शर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि नरेन्द्र सिंह भाटापारा ग्रामीण थाना में पदस्थ था. घटना गंभीर है. उन्हें भाटापारा से लाकर यहा रायपुर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने खुद को गोली क्यों मारी, अभी इसका पता नहीं चल पाया है. घटना के कारणों की जांच की जाएगी.

इसे भी पढ़ें

BREAKING : थाना के भीतर सब इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, हालत गंभीर.. अधिकारियों ने साधी चुप्पी