Karnataka New CM : कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार गुरुवार शाम को बेंगलुरु पहुंचे, जिसके बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. सीएलपी नेता चुने जाने के बाद सिद्धारमैया ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. शपथ समारोह 20 मई को दोपहर 12.30 बजे बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में होगा.

राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को टीम के सदस्यों के साथ शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया. सिद्धारमैया को कांग्रेस दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव डीके शिवकुमार ने रखा था, जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया. इससे पहले कांग्रेस ने कई दिनों तक चले मंथन के बाद सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की.

कर्नाटक की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में होगा. सिद्धारमैया और शिवकुमार के साथ कई और मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह में समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है. 

पहले भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं सिद्धारमैया 

सिद्धारमैया कुरुबा समुदाय से आते हैं और वह मई 2013 से मई 2018 के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वहीं शिवकुमार वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं. वह पिछले करीब तीन वर्षों से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. कांग्रेस ने कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 135 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को 66 सीटें मिली थीं.

कांग्रेस ने इन्हें भेजा शपथ समारोह का न्योता

कर्नाटक कांग्रेस ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को शपथ ग्रहण समारोह का न्योता भेजा है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल, राजस्थान के CM अशोक गहलोत, हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, झारखंड के CM हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन, तेलंगाना के CM के चंद्रशेखर राव, पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, बिहार के CM नीतीश कुमार को भी बुलाया गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव, NCP प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व CM उद्धव ठाकरे, बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव, नेशनल कान्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और ओडिशा के CM नवीन पटनायक को भी आमंत्रित किया गया है.

कल बैंगलोर रवाना होंगे सीएम बघेल और मरकाम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल शाम 5 बजे बैंगलोर के लिए रवाना होंगे. सीएम बघेल 20 मई को सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. कल शाम पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम बैंगलोर रवाना होंगे. 20 मई को सिद्धरमैया के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे की ओर से उन्हें बुलावा आया है.