दिल्ली. नवजोत सिंह सिद्धू अपनी हरकतों से देश को शर्मसार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. उनकी हरकतों की वजह से कांग्रेस ने भी उनसे किनारा कर लिया है लेकिन सिद्धू फिर भी अपनी देश विरोधी हरकतों से बाज नहीं आ रहे.
पाकिस्तान स्थित करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के दौरान सिद्धू ने अपने भाषण में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तारीफ में जमकर शेरो शायरी की. सिद्धू ने इमरान की तारीफ में खूब शेर सुनाए. उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने पर खिंचाई करने वालों को भी कहा कि ‘ मैंने झप्पी डाली थी और आगे भी सौ बार डालूंगा.
सिद्धू ने कहा कि इमरान खान ने सिखों के लिए जो किया है, उसको भुलाया नहीं जा सकता. ऐसा लगता था कि सिद्धू पाकिस्तान की तारीफ करने के लिए बेकरार बैठे थे. उन्होंने इमरान खान को कहा कि वे शेर नहीं बल्कि बब्बर शेर हैं.