अमित पांडेय, सीधी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने वीडियो के माध्यम से खराब सड़कों की सच्चाई उजागर करने वाली लीला साहू इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में उनके एक वीडियो के बाद मामला राजनीतिक हो गया था। जिसे लेकर PWD मंत्री तक को सफाई देनी पड़ी। इस बीच सीधी से सांसद राजेश मिश्रा ने विवादित बयान देते हुए गर्भवती लीला साहू को डिलीवरी डेट बताकर उठवाने की बात कह दी थी। जिसके जवाब में लीला साहू ने सांसद को वादा याद दिलाते हुए हेलीकॉप्टर की मांग की।
लीला साहू ने शेयर किया नया वीडियो
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीला साहू ने एक नया वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने सीधी से सांसद डॉ. राजेश मिश्रा को कहा, कल से हमें दर्द आ रहा है। प्रसव पीड़ा में हम परेशान हैं। हम सांसद जी से कहना चाहते हैं कि आप बोल रहे थे हेलीकॉप्टर भिजवा देंगे। अब प्लीज हेलीकॉप्टर भेज दीजिए, क्योंकि मुझे दर्द हो रहा है और समस्या आ चुकी है। मुझे जरुरत है। आप उठवाने बोल रहे थे, अब उठ्वाइये। सड़क खराब होने की वजह से खड्डी खुर्द बग़ैहा से हॉस्पिटल जाने के लिए गाड़ी नहीं आ रही है। इसलिए आप हेलीकॉप्टर भेजिए।”
सांसद राजेश मिश्रा ने कहा था- तारीख बताओ, हम तुम्हें एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे
गौरतलब ही कि बीजेपी सांसद ने लीला साहू से सड़क की मांग को लेकर कहा था, “तारीख बताओ, हम तुम्हें एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे।” जिसे लेकर काफी सियासी बवाल मचा था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें