अमित पांडेय, सीधी। मध्यप्रदेश में 69 साल के बुजुर्ग चाचा दाद्दी यादव भी लोकसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है। उनके चुनाव प्रचार करने का अंदाज भी अनोखा है। लोगों से कर्ज लेकर नामांकन फॉर्म दाखिल करने वाले चाचा को चुनाव चिन्ह का आवंटन भी हो चुका है। चुनाव प्रचार के लिए नेता दर्जनों चार पहिया वाहन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो दद्दी चाचा साइिकल से चुनाव प्रचार में निकल पड़े हैं। सुबह पर्चा लेकर साइकिल पर माइक लगा रिकॉर्डिंग कर लोगों के बीच पहुंचकर वोट मांगना चर्चा का विषय बन चुके हैं।

बता दें कि दद्दी चाचा के लिए यह पहला चुनाव नहीं है। इससे पहले भी कई चुनाव लड़ चुके है। फिर चाहे वो पंच, सरपंच का हो या फिर विधायक से लेकर सांसद का। 25 वर्षों से इसी तरह कर्ज लेकर जनाब चुनाव लड़ते आ रहे हैं। चाचा की मानें तो चुनाव लडने की इच्छा कई वर्षो से चली आ रही है। नेता आते है चुनाव के समय बड़े बड़े वादे करते और जीतने के बाद भूल जाते है। जनता को ना ही योजना का लाभ मिलता ना ही कोई काम हो पता है। इसलिए चाचा ने मन बनाया और पिछले 25 सालों से चुनाव जंग लड़ते आ रहे हैं। शायद कभी मौका मिला तो लोगों की समस्या से लेकर योजना का लाभ लोगों तक पहुंचा सकेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H