चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए 6 नहीं बल्कि 9 शार्प शूटर्स तैयार किए गए थे. इनमें मनदीप सिंह उर्फ तूफान बटाला, मनप्रीत सिंह उर्फ मनी रईया और एक और शूटर शामिल था. यह तीनों मूसेवाला की रेकी में भी शामिल थे. 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले उन्हें कत्ल के कोरोला मॉड्यूल में शामिल किया गया था. गोल्डी बराड़ ने उन्हें कहा था कि वह मूसेवाला के कत्ल के लिए जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू के साथ जाएंगे.

एक दिन पहले बदला प्लान

लेकिन सिद्धू मूसेवाला की हत्या से एक दिन पहले 28 मई को गोल्डी बराड़ ने इन्हें कहा कि वह अलग गाड़ी में वहां जाएं. वह जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू को कवर दें. उनके लिए अलग गाड़ी खड़ी की गई थी. हालांकि अचानक गोल्डी ने तीनों को वहां से इलाका खाली करने को कहा. माना जा रहा है कि मूसेवाला के साथ सिक्योरिटी न होने की वजह से और शूटर्स को इस हत्याकांड में शामिल नहीं किया गया. दिल्ली पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है. जिसके बारे में पंजाब पुलिस को भी इनपुट भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: अकाली दल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान से कहा, ‘गृह मंत्री अमित शाह के सामने उठाएं चंडीगढ़ का मुद्दा’, जानिए पूरा मामला

गैंगस्टर तूफान बटाला और मनी रईया ने दी सफाई

इधर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर तूफान बटाला और मनी रईया सोशल मीडिया पर सफाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा है कि उनका मूसेवाला हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है. दोनों ही गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के खास लोग हैं. यह दोनों गैंगस्टर शिरोमणि अकाली दल के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के भतीजे संदीप काहलों के घर मूसेवाला की हत्या से पहले रुके थे.

ये भी पढ़ें: पंजाब में स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के कुलपति को रोगी के गंदे गद्दे पर सोने को किया मजबूर, VC ने CM को भेजा इस्तीफा

छठा शार्पशूटर दीपक मुंडी अभी फरार

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में अब तक 6 शार्प शूटर्स का पता चल चुका है. इनमें प्रियवर्त फौजी, अंकित सेरसा और कशिश को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गिरफ्तार कर चुकी है. जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू को अमृतसर में एनकाउंटर में मार दिया. छठा शार्पशूटर दीपक मुंडी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.