अमृतसर . नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने भाजपा नेता तरनजीत सिंह संधू से मुलाकात की है। इसकी जानकारी बाहर आते ही चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। लोग तरह तरह की बातें कर रहे है और यह भी बात उड़ कर सामने आई है कि सिद्धू भाजपा में प्रवेश करने की तैयारी तो नहीं कर रहे है।
पिछले कई दिनों से वैसे भी सिद्धू राजनीति से काफी अलग-अलग नजर आ रहे हैं। इस बार उन्होंने कांग्रेस के चुनाव प्रचार से भी खुद को अलग कर रखा है हालांकि इसके पीछे उनकी पत्नी की सेहत भी एक बड़ी वजह थी लेकिन इन सभी के बाद अब अचानक से उनकी पत्नी का भाजपा नेता से मिलना कई सवालों को जन्म दे रहा है। डॉ. नवजोत कौर ने अमृतसर में तरनजीत सिंह संधू के आवास पर उनसे भेंट की। इस दौरान सिद्धू दंपती की बेटी राबिया सिद्धू भी साथ थी।

खास बात है कि यह तस्वीर को खुद तरनजीत सिंह संधू ने अपलोड किया है। संधू ने लिखा ‘समुद्री हाउस में डॉ. नवजोत से मिलना और अमृतसर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना एक सुखद अनुभव रहा।’ उनके इस पोस्ट के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों में हलचलने तेज हो गई हैं लोग यह प्रयास लग रहे हैं की पार्टी के इस वरिष्ठ नेता से मिलने के बाद कहीं सिद्धू भाजपा प्रवेश का विचार तो नहीं रख रहे है। आपको बता दें कि तरनजीत सिंह संधू की भाजपा केंद्रीय हाईकमान में अच्छी पहुंच है और चुनाव हारने के बाद भी पार्टी उन्हें बड़ा पद दे सकती हैं।
पत्नी ने दिया है हमेशा साथ
आपको बता दे कि सिद्धू की पत्नी ने उनके राजनीतिक कैरियर में हमेशा बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने चुनाव प्रचार से लेकर एक अच्छे सलाहकार के रूप में भी अपने पति का हमेशा साथ दिया है। इस लिए इस तस्वीर के सामने के बाद यही कयास लगाई जा रही है कि वह एक बार फिर भाजपा का साथ थाम सकते हैं। नवजोत कौर सिद्धू ने राजनीतिक पारी की शुरूआत 2012 में की थी। भाजपा की टिकट पर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर जीत प्राप्त कर पहली बार विधायक बनीं। इसके पश्चात अकाली-भाजपा सरकार में मुख्य संसदीय सचिव रहीं।
- CG Breaking News : गोल बाजार की दुकानों में लगी भीषण आग, चार दुकानें जलकर खाक, इलाके में मची अफरा-तफरी
- विवाद बना बर्बादी की वजहः पहले बहू ने कुएं में लगाई छलांग, फिर ऐसा क्या हुआ कि जेठ की भी चली गई जान
- 60 साल के BJP पार्षद पर लगाए जबरन निकाह के दबाव के आरोप, फिर उसी के साथ बाइक पर बैठकर रवाना हुई 25 साल की लड़की, नेताजी बोले- ये तो मेरी पत्नी है…
- World Ozone Day पर पोस्टर एवं इन्वायरोथान प्रतियोगिता : मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- आने वाली पीढ़ियों के लिए ओजोन परत का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: डिप्टी रेंजर 3 हजार घूस लेते गिरफ्तार, घर बनवाने की परमिशन देने के एवज में की थी पैसों की डिमांड