चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने लोगों से कई लोकलुभावने वादे किए हैं. उन्होंने अपना पंजाब मॉडल पेश किया है. इससे पहले भी उन्होंने अपने पंजाब मॉडल की कई बातें रखी थीं, जिसे आलाकमान ने भी सराहा था. सिद्धू ने कहा है कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई, तो मोहाली, जालंधर और अमृतसर में स्पेशल इकॉनमिक जोन (SEZ) बनेगा. केंद्र सरकार से इसकी मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि पंजाब में क्लस्टर बेस्ड डेवलपमेंट होगा, जिसमें युवा जॉब सीकर नहीं, बल्कि जॉब प्रोवाइडर होगा.

पंजाब में नफरत का माहौल पैदा कर रही है कांग्रेस, चुनाव आयोग करे कार्रवाई – गजेंद्र सिंह शेखावत

 

आज चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए सिद्धू ने कहा कि क्लस्टर बेस्ड मॉडल में एक जगह पर एक जैसा कारोबार होगा. उन्होंने मोहाली को पंजाब का भविष्य बनाने की बात कही. सिद्धू ने कहा कि हैदराबाद और बैंगलोर जैसे IT हब और स्टार्टअप्स बनाएंगे. मोहाली को नॉर्थ इंडिया की सिलिकॉन वैली बनाएंगे.

 

सिद्धू के लोकलुभावने वादे, किस शहर में क्या होगा ?

  • लुधियाना – इलेक्ट्रिकल व्हीकल का हब बनाएंगे. यहां सेमी कंडक्टर बिजनेस होगा, बैटरी इंडस्ट्री होगी. इलेक्ट्रिकल स्कूटी छात्राओं को देंगे. हैंडलूम एंड गारमेंट, ऑटो, टूल्स एंड स्पेयर पार्ट्स पॉलिसी लेकर आएंगे.
  • कपूरथला और बटाला को दोबारा खड़ा करेंगे. पटियाला में फुलकारी क्लस्टर बनेगा.
  • गोबिंदगढ़ – स्टील इंडस्ट्री ऑटोमेटिव रिलेटेड क्लस्टर बनाएंगे, ऑटोमोटिव के पार्ट्स बनेंगे.
  • जालंधर – मेडिकल टूरिज्म हब बनेगा. जालंधर में सर्जिकल-मेडिकल इक्विपमेंट्स, स्पोर्ट्स गुड्स क्लस्टर बनेगा. यहां के आदमपुर एयरपोर्ट को फिर से शुरू करेंगे.
  • अमृतसर- मेडिकल टूरिज्म हब बनाएंगे.
  • मलोट-मुक्तसर में टेक्सटाइल और फार्म इक्विपमेंट्स क्लस्टर बनेगा.
  • बठिंडा और मानसा में पेट्रो केमिकल हब बनेगा.
  • पंजाब में 13 एग्रो प्रोसेसिंग फूड पार्क बनेंगे.