कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। खेतों के बिजली कनेक्शन काटे जाने से नाराज किसानों ने आज ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले का घेराव किया। वहीं ऊर्जा मंत्री ने टेलीफोन पर उचित मदद का भरोसा दिलाया। इधर किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 7 दिन में समस्या हल नहीं हुई तो परिवार के साथ वे धरने पर बैठ जाएंगे।
स्कूल को बदनाम करने की साजिश: पैरेंट्स ने बच्ची से खुद टॉयलेट साफ करवाकर वीडियो किया वायरल
ग्वालियर के वीरपुर, अजयपुर और गिरवाई के किसानों ने आज ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले का घेराव किया। खेतों की बिजली काटे जाने और कृषि दर की बजाए यूनिट के हिसाब से बिजली बिल वसूलने से नाराज इन किसानों ने ऊर्जा मंत्री के बंगले के मुख्य दरवाजे पर धरना दिया।
किसानों के लिए खुशखबरी: बंद पड़ी ये मंडी फिर होगी चालू, अन्नदाताओं को मिलेंगे अनाज के सही दाम
किसानों ने करीब 1 घंटे से ज्यादा समय तक धरना दिया और किसानों के धरने की खबर लगते ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इनसे टेलीफोन पर बात की और जल्द ही उनकी समस्या को हल करने का भरोसा दिलाया। किसानों के मुताबिक उनके खेतों के कनेक्शन के बिजली बिल यूनिट के हिसाब से दिए जा रहे हैं। जबकि उनके बिल कृषि दर के हिसाब से वसूले जाने चाहिए। धरना देने आए किसानों ने कहा कि अगर उनकी समस्या 7 दिन में हल नहीं हुई तो वह अपने परिवारों के साथ आकर मंत्री के बंगले पर धरना देंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक