रायपुर. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन ने छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की चेतावनी दी है. नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ने कहा है कि राज्य के 11 जिलों के रहवासी सावधान रहें. संभावित जिलों में से किसी दो-तीन जिलों में जमकर वर्षा होगी.
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून प्रदेश में सक्रिय हो गया है. इस की उत्तरी सीमा गुजरात, पूर्वी राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बिहार, झारखंड के शेष भाग, संपूर्ण मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश का भाग, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, संपूर्ण जम्मू और कश्मीर, पंजाब के कुछ भाग तक विस्तारित है.
आगामी 48 घंटे के लिए चेतावनी : छत्तीसगढ़ के बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बस्तर, कवर्धा, जशपुर, कोरबा, रायगढ़,नारायणपुर, गरियाबंद, रायपुर जिला को भारी वर्षा के संभावित जिलों के रूप में चिन्हित किया गया है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के रिपोर्ट के अनुसार इन जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है.