![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। माननीयों को देश में महंगाई कितनी बढ़ गई इसका अंदाजा नहीं है। लक्जरी गाड़ी में सफर करने वाले माननीयों को कभी कभार कुछ सामान लेते वक्त वस्तुओं के दामों के बारे में पता चलता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें केंद्रीय मंत्री को सड़क किनारे सिके भुट्टे के दाम के बारे में पता चला तो वे महंगाई को लेकर चौक गए।
मामला मप्र के मंडला रोड का है, जहां केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला जा रहे थे। भुट्टा खाने के लिए मंत्री ने सड़क किनारे अपनी कार रुकवाई। भुट्टे वाले ने तीन भुट्टो की कीमत बताई 45 रुपए। भुट्टे की कीमत सुनकर मंत्री चौंके। बोले- यहां तो फ्री में मिलता है भुट्टा, इतना महंगा बेच रहे हो। भुट्टे वाले का जवाब था- गाड़ी देखकर रेट नहीं बताए हैं, कच्चा भट्टा 5 रुपए का मिलता है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/07/kulaste-1.jpg)
बता दें कि कुलस्ते मंडला से बीजेपी के सांसद हैं।
भुट्टा मामले को लेकर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधा है। कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने ट्वीट किया है। उन्होंने टि्वटर पर लिखा है कि- इन महाशय का नाम फग्गनसिंह कुलस्ते है। केंद्रीय मंत्री हैं, बेचारे इतने गरीब हैं कि इन्हें अपने ही खाने के लिए लिये जाने वाले भुट्टे की कीमत 15 रुपए ज्यादा लग रही है! अब आम गरीब की हालत क्या होगी?
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक