शैलेन्द्र पाठक,बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अश्लील सीडी कांड में कारोबारी रिंकू खनूजा की खुदकशी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर अब बिलासपुर सिक्ख समाज ने आन्दोलन छेड़ दिया है. सिक्ख समाज ने इस मामले को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा और मामले को लेकर सिक्ख समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है और रिंकू खनूजा के आत्महत्या की न्यायिक जांच कराये जाने की मांग की है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अश्लील सीडी कांड मामले में सीबीआई की जांच के घेरे में आने वाले रिंकू खनूजा ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी. रिंकू खनूजा ने राजेन्द्र नगर में स्थित अपने ऑफिस में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. रिंकू खनूजा राजेन्द्र नगर में ऑटो मोबाइल और प्रापर्टी डीलिंग का कारोबार करता था. इसी दफ्तर में सोमवार देर रात खनूजा ने फांसी लगा ली. वही घटना के बाद रिंकू खनूजा के परिजनों का आरोप है कि सीबीआई वाले लगातार पूछताछ कर रिंकू को प्रताड़ित कर रहे थे. लंबे समय से चल रही प्रताड़ना से त्रस्त होकर रिंकू ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया.
गौरतलब है कि कथित अश्लील सीडी कांड राज्य के PWD मंत्री राजेश मूणत से जुड़ा हुआ है. सीडी मामले में पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया गया था. वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल पर अपने घर से सीडी वितरण के आरोप लगे थे. राजनैतिक बवाल के बाद प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. सीबीआई की रिपोर्ट में रिंकू खनूजा का भी नाम शामिल था.