रायपुर. छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ अब 15 दिनों के आंदोलन में शासन प्रशासन की बर्खास्तगी और जेल प्रताड़ना जैसी कार्रवाई को झेलने वाले प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मियों का 14 फरवरी को राजधानी रायपुर के दानवीर भामाशाह सामुदायिक भवन,कचना रोड, खम्हारडीह में एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान करेगा.

विदित हो कि शिक्षा कर्मियों ने संविलियन समेत अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी रायपुर में 21 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर तक प्रदर्शन किया था. उस दौरान शिक्षाकर्मियों की एकता को तोड़ने और उन्हें आंदोलन से हटाने के लिए प्रशासन ने कई प्रकार के हथकंडे अपनाए थे. जिसके तहत सैकड़ों शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त किया गया था. वहीं बहुत से शिक्षाकर्मियों को प्रदेश की जेलों में बंद कर दिया गया था. अब छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ अपने उन साथियों का आभार व्यक्त करते हुए उनका सम्मान करने जा रहा है. कार्यक्रम के प्रथम चरण में दोपहर 11:30 बजे संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारी शपथ ग्रहण करेंगे. वहीं दूसरे चरण में दोपहर 1:30 बजे से आंदोलन के दौरान बर्खास्तगी और जेल प्रताड़ना झेलने वाले शिक्षाकर्मी साथियों का हजारों शिक्षाकर्मी साथियों की उपस्थिति में सम्मान किया जाएगा.