इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में बड़ी कार्रवाई की गई है। सिमी के पूर्व जिलाध्यक्ष अकील खिलजी के बेटे जलील खिलजी को पिस्टल समेत गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली पुलिस ने जलील खिलजी से देसी पिस्टल, मैगजीन और सात कारतूस जब्त किया है।
खंडवा में सिमी के पूर्व जिलाध्यक्ष अकील खिलजी का बेटा पिस्टल समेत धराया है। जलील खिलजी को माल गोदाम शेड से पकड़ा। पुलिस के मुताबिक, जलील खिलजी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं शहर में महाराष्ट्र की एटीएस की दस्तक को लेकर खंडवा पुलिस ने पुष्टि नहीं की है।
ये भी पढ़ें: अनवर कादरी पर एक और मामला दर्ज: आज कोर्ट में होगी पेशी, पूछताछ के लिए पुलिस करेगी रिमांड बढ़ाने की मांग
सूत्रों के मुताबिक, खबर है कि महाराष्ट्र ATS ने 4 युवकों से खंडवा में पूछताछ की। इसके बाद एटीएस चली गई। हालांकि खंडवा पुलिस ने इस कार्रवाई की पुष्टि नहीं की है। आपको बता दें कि जलील खिलजी, भोपाल जेल ब्रेक कांड के दौरान मुठभेड़ में मारे गए अकील खिलजी का बेटा है। बताया जा रहा है कि जलील खिलजी से इंटेलिजेंस पूछताछ कर सकती है।
ये भी पढ़ें: Bhopal IT Raid: साइंस हाउस कंपनी के टैक्स चोरी का खुलासा, विदेशी लिंक-बोगस बिलिंग और सप्लाई का इनपुट, 1 करोड़ नगद जब्त, 20 बैंक खाते-20 लॉकर सील
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें