रायपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (SIMS) बिलासपुर ने स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए प्रदेश में एक नया इतिहास रच दिया है। SIMS प्रदेश का पहला ऐसा मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है जहाँ अत्याधुनिक सेमीकंडक्टर आधारित एयर प्यूरीफिकेशन एवं स्टरलाइजेशन सिस्टम स्थापित किया जाएगा। इस अत्याधुनिक तकनीक की स्थापना के लिए SIMS और SECL के बीच आज महत्वपूर्ण MOU (समझौता ज्ञापन) संपन्न हुआ। समझौते पर SIMS के अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति तथा SECL के GM (CSR) सी. एम. वर्मा ने हस्ताक्षर किए।

सेमीकंडक्टर आधारित तकनीक: संक्रमण नियंत्रण में नई क्रांति
बता दें कि यह अत्याधुनिक प्रणाली अस्पतालों में मौजूद पारंपरिक फ़िल्टर या सामान्य एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम से कई गुना अधिक प्रभावी मानी जाती है। इसकी प्रमुख विशेषताएँ हैं कि यह अस्पताल की हवा में मौजूद वायरस, बैक्टीरिया, फंगल स्पोर्स सहित सूक्ष्मजीवों को 99% तक निष्क्रिय करने की क्षमता रखती है; ICU, OT, वार्ड व OPD में संक्रमण नियंत्रण के लिए अत्यंत प्रभावी है; ऊर्जा की बचत करती है और लंबे समय तक स्थायी रूप से संचालन योग्य है; तथा वायु गुणवत्ता को मेडिकल-ग्रेड स्तर तक शुद्ध करने की क्षमता रखती है। इस तकनीक के लागू होने से SIMS प्रदेश का पहला ऐसा चिकित्सा संस्थान बन जाएगा जहाँ अस्पताल परिसर की संपूर्ण हवा मेडिकल-ग्रेड स्टरलाइज्ड होगी, जिससे संक्रमण जोखिम लगभग समाप्त हो जाएगा।
SECL करेगा सम्पूर्ण तकनीकी और वित्तीय सहयोग
SECL द्वारा स्टरलाइजेशन सिस्टम की स्थापना हेतु आवश्यक उपकरण, तकनीकी विशेषज्ञता, इंस्टॉलेशन एवं रखरखाव हेतु वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। यह सहयोग SIMS को प्रदेश के अग्रणी हाई-टेक मेडिकल सेंटर के रूप में स्थापित करेगा। SIMS और SECL के बीच हुआ यह समझौता प्रदेश में स्वास्थ्य-तकनीक के उन्नयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल संक्रमण-रहित वातावरण की दिशा में बड़ी उपलब्धि है, बल्कि SIMS को एक मॉडल मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करने का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।
SIMS बनेगा हाई-टेक मॉडल मेडिकल कॉलेज
सेमीकंडक्टर आधारित स्टरलाइजेशन सिस्टम की स्थापना के बाद SIMS प्रदेश का पहला ऐसा मेडिकल कॉलेज बन जाएगा जहाँ अस्पताल परिसर पूर्णतः उच्च-स्तरीय, स्टरलाइज्ड एवं सुरक्षित वातावरण से सुसज्जित होगा, जो भविष्य की स्वास्थ्य प्रणाली का आधार बनेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
