रायपुर. प्रदेश में माहेश्वरी समाज के बाद अब सिंधी समाज में भी प्री वेडिंग शूटिंग पर रोक सकती है. अगले हफ्ते समाज की होने वाली बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव लाया जाएगा. प्री-वेडिंग शूट का प्रचलन बढ़ने के साथ रिसेप्शन में इस वीडियो और फोटो शूट को स्क्रीन पर प्रदर्शित भी किया जाने लगा है. समाज में कुछ लोगों का कहना है कि ये सामाजिक मर्यादा के अनुकूल नहीं है. कई शहरों में इस पर रोक लगाने के निर्णय लिए जा चुके हैं.
Lalluram.com से बात करते हुए विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि-
वे निजी तौर पर प्री वेडिंग शूटिंग के खिलाफ हैं. समाज की आगामी बैठक में इसके खिलाफ प्रस्ताव लाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे शादी में बढ़ रहे खर्च पर भी कुछ कटौती कर सकेंगे.
गौरतलब है कि प्रदेश में माहेश्वरी समाज पहले ही इस पर रोक लगा चुका है. माहेश्वरी समाज के विजय दम्मानी ने कहा कि हमारे समाज में इस चलन पर पहले ही रोक लगा दी है.