सुप्रिया पांडेय, रायपुर. “राम चाहे लीला चाहे लीला चाहे राम” गाने से प्रसिद्धि हासिल करने वाली सिंगर भूमि त्रिवेदी आज छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 में परफॉर्म करने रायपुर पहुंची हैं. एक निजी होटल में पत्रकारवार्ता में भूमि ने बताया कि छत्तीसगढ़ बेहद खूबसूरत है. रायपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही उन्हें हर बार सुकून का एहसास होता है.
भूमि त्रिवेदी ने सरकार के कामकाज की तारीफ की और रायपुर को बेहद साफ-सुथरा शहर बताया. साथ ही अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में भी जानकारी साझा की. उन्होंने छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपनी यादें भी साझा की. भूमि ने बताया कि पहली बार उन्होंने 2017 में रायपुर के इनडोर स्टेडियम में गाना गाया था, जो उनकी खूबसूरत मेमोरीज में से एक है.


युवा सिंगर्स के लिए कहा – मेहनत करते रहें, सफलता जरूर मिलेगी
उन्होंने स्ट्रगल कर रहे युवा सिंगर्स को लेकर कहा कि सबकी अपनी अलग जर्नी होती है, लेकिन किसी को भी हार नहीं माननी चाहिए. मेहनत करते रहना चाहिए, सफलता जरूर मिलेगी. हर किसी का अपना संघर्ष होता है. हर किसी की लाइफ एक सी नहीं होती. वहीं उन्होंने रियल सिंगर और ऑटो ट्यून के बीच की प्रतिस्पर्धा को लेकर कहा कि सोशल मीडिया के लोग रियल सिंगर को ज्यादा पसंद करते हैं. वे जानते हैं कि उन्हें किसे लाइक करना है और किसे नहीं. युवा जागरूक हैं और वे सही फैसले लेते हैं.

