Singhasm-3: सिंघम अगेन का फैंस काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. मेकर रोहित शेट्टी लोगों की इस उत्सुकता को उस वक्त और बढ़ा दिए जब उन्होंने फिल्म की दो फोटो शेयर की. इन तस्वीरों को देख कर यह समझ आ रहा है की फिल्म में हाई वोल्टेज का एक्शन दिखने वाला है.

रोहित शेट्टी ने सेट से कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस कह रहे हैं कि यह साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी. इस फोटो में आप देख सकते हैं की आपस में भिड़ती गाड़ी और गाड़ियां और गाड़ियों में लगी आग क्या तबाही मचा रही है. दूसरी फोटो में जलती गाड़ी के सामने खड़े शक्श दिखाई नही दे रहा है लेकिन इसे देख फैंस यह गैस कर रहे हैं की यह कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन है.

रोहित शेट्टी इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग में बिजी हैं. रोहित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म ‘सिंघम 3’ की शूटिंग की फोटो शेयर कर शानदार कैप्शन लिखा, ‘वर्क इन प्रोग्रेस’. इस फोटो में लोगों ने जबरदस्त रिस्पांस दिया है.

आपको बता दें, हाल ही में शक्ति शेट्टी के रुप में दीपिका पादुकोण और ACP सत्या के रोल में टाइगर श्रॉफ ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया था. सिंघम 3 साल 2024 में रिलीज होने वाली है. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘सिंघम 3’ अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे. वहीं, फिल्म में सिंबा यानी रणवीर सिंह और सूर्यवंशी यानी अक्षय कुमार कैमियो रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं.