नितिन नामदेव, रायपुर। विधायक छन्नी साहू पर हमला को लेकर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह मामला लॉ-ऑर्डर का नहीं है. एक शराब में धुत व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया. पर्दे के पीछे से किया गया. यह लॉ-आर्डर का मामला नहीं है. जो नशा करता था, उसने किन्हीं कारणों से ऐसी घटना कर दी. कहीं कुछ भी हो सकता है. जहां अचानक कुछ हो गया, तो कोई क्या कर सकता है.
दावेदारी के लिए आवेदन को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रजातंत्रिक व्यवस्था है, खुला मंच है, सबके लिए पूरी संभावना है. जो इच्छुक है, वह मांगे. खेल होते हैं, राजनीति है. कुछ लोग मजा लेते हैं, कुछ लोग दबाव बनाते हैं, कुछ लोग सुर्खियों में आना चाहते हैं, सब चलता रहता है.
अंबिकापुर ने आवेदन को लेकर सिंहदेव ने कहा कि 100 दावेदार आने वाले हैं. चुनाव में किसी पक्ष का वॉकओवर नहीं मानना चाहिए. दावेदारी ज्यादा है. वहां स्पष्ट होता है कि कोई एक दावेदार नहीं है. जहां कम दावेदारी है, वहां पहले लोगों ने आकलन कर लिया है. इनमें से ऐसे प्रक्रिया में कई बार यह होता है.