शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सोमवार (29 जुलाई) की शाम को बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है। कड़ी मशक्कत के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। करीब 5 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची को बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना पर सीएम मोहन यादव ने X पर ट्वीट कर दुख जताया है। 

सीएम मोहन ने घटना पर जताया दुख  

वहीं इस घटना पर सीएम मोहन यादव ने X पर ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम कसर में किसान पिंटू शाह के स्वयं के खेत में 3 वर्षीय पुत्री सौम्या शाह की बोरवेल में गिरकर मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद है। 

बता दें कि बरगवां क्षेत्र के कसर गांव में 3 साल की सौम्या अपने पिता के साथ खेत गई हुई थी। इस दौरान वह खेलते हुए खुले बोरवेल में गिर गई। पिता ने जैसे ही यह दृश्य देखा उसके होश उड़ गए। उसने चीख पुकार मचा दी। जिसके बाद पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई। एसपी, कलेक्टर समेत सभी अफसर मौके पर पहुंच गए और बच्ची को बचाने में जुट गए। लेकिन कड़ी मशक्क्त करने के बाद भी मासूम की जान नहीं बचाई जा सकी। 

 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m