पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में EOW और GST की छापामार कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान बैढ़न के कर सलाहकार (Tax Advisor) अनिल कुमार शाह से 20 करोड़ की GST चोरी का खुलासा हुआ है। जो फर्जी इनवॉइस के जरिए फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया करता था।

भोपाल में IT की कार्रवाई जारी: करोड़ों की टैक्स चोरी के दस्तावेज जब्त, कल मेडिकल कारोबारी के ठिकानों पर मारा था छापा

दरअसल, EOW और GST ने कल से आज तक सिंगरौली सहित पूरे प्रदेश में करीब 16 जगहों पर छापामार कार्रवाई की। जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर सतना और ईओडब्ल्यू रीवा एसपी अरविंद ठाकुर के नेतृत्व में सिंगरौली में 10 टीम ने कार्रवाई की।

Bhopal IT Raid: साइंस हाउस कंपनी के टैक्स चोरी का खुलासा, विदेशी लिंक-बोगस बिलिंग और सप्लाई का इनपुट, 1 करोड़ नगद जब्त, 20 बैंक खाते-20 लॉकर सील

टीम को सूचना मिली थी कि कर सलाहकार अनिल कुमार शाह ने कई फर्मों से बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट लेकर स्थानीय फर्मों को उपलब्ध कराया। जिसके एवज में आर्थिक लाभ/ कमीशन अनिल कुमार शाह को मिला। फर्मों ने बिना माल या सेवाओं के आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) लिया। जिससे सरकार को लगभग 20 करोड़ की राजस्व क्षति पहुंचाई गई है। 

मंदसौर में ED का छापा: पूर्व जिला आबकारी अधिकारी के घर सुबह 4 बजे दी दबिश, 8 दिन पहले ही हुआ था ट्रांसफर

रीवा ईओडब्ल्यू एसपी अरविंद ठाकुर ने जानकारी दी कि जांच दल जब्त किए गए दस्तावेजों और डिजिटल डाटा की जांच कर रही है। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही चोरी की असली राशि की गिनती की जा सकेगी। संयुक्त टीम लगातार विभिन्न फर्मों और संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक स्तर पर कई संदिग्ध लेन-देन एवं फर्जी बिलिंग किये जाने संबंधी दस्तावेज मिले जिनका परीक्षण किया जा रहा है।

राजधानी में GST का छापा: सिक्योरिटी सर्विस संचालक के ठिकानों पर दबिश, करोड़ों की टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H