अजय दुबे,सिगरौली। सिंगरौली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने मारी बाजी है। इस तरह से एमपी की राजनीति में आप की एंट्री हो गई है। आप प्रत्याशी की 9147 मतों से विजयी हुई है। नौवां एवं आखिरी चरण की मतगणना में आप प्रत्याशी रानी अग्रवाल 9149 वोट से विजयी हुई है। यहां कुल पड़े मतों की संख्या 1,06000 थी। आप प्रत्याशी रानी अग्रवाल को कुल 34585 मत मिले हैं। वहीं बीजेपी के चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा को 25,233 और कांग्रेस के अरविन्द चंदेल को 25031 मत प्राप्त हुए हैं।
आम आदमी पार्टी की विजेता महापौर प्रत्याशी रानी अग्रवाल जानिए कौन है और उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि क्या हैऔर उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि क्या है सिंगरौली नगरी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी रानी अग्रवाल 9352 वोटो से जीत हासिल की है। रानी अग्रवाल आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर 2019 से है। रानी अग्रवाल 2018 के विधानसभा चुनाव में विधायक पद की प्रत्याशी रही हैं जो बीजेपी के विधायक राम लल्लू बस को कड़ी टक्कर दी थी जिसमें रानी अग्रवाल ने करीब 32000 वोट उन्हें विधानसभा चुनाव में मिला था।
इससे पहले रानी अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी से जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी है.. रानी अग्रवाल भारतीय जनता की पार्टी की एक वक्त में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में भी उन्होंने काम किया है लेकिन मौजूदा वक्त में आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रही हैं रानी अग्रवाल इतिहास से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है। रानी अग्रवाल एक समाजसेवी नेता के साथ उनके पति प्रेम अग्रवाल एक सफल व्यवसाई है। रानी अग्रवाल सिंगरौली नगर निगम की वार्ड 42 की निवासी है।
बता दें कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने सिंगरौली में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था।
आप प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने परिणाम की घोषणा के बाद सबसे पहले नगर निगम क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता ने इस बड़े बदलाव को अंजाम दिया है और मुझ जैसे कार्यकर्ता को जीत दिलाई है मैं उसका आभारी रहूंगी। साथ ही दिल्ली के तर्ज पर सिंगरौली के विकास में कोई भी कमी नहीं रहेगी। जो भी वचन पत्र में बिंदु शामिल हैं एक-एक बिंदुओं को पूरा किया जाएगा। यह जीत जनता की जीत है साथ ही कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे मध्यप्रदेश में बेहतर परिणाम प्राप्त करेगी, जिसकी शुरुआत सिंगरौली से हो चुकी है।
बता दें कि नगर निगम चुनाव में मतों की गिनती सुबह 9 बजे से शुरू हुआ। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की गई। इसमें आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रानी अग्रवाल आगे चल रही थी। वहीं बीजेपी प्रत्याशी चंद्रप्रताप विश्वकर्मा दूसरे नंबर पर थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद सिंह चंदेल तीसरे नंबर पर चल रहे थे।
शहर के पचोर पॉलिटेक्निक कॉलेज में महापौर प्रत्याशी सहित 45 वार्डों के मतों की गणना शुरू हुई थी। निगम के 45 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के मतों की गिनती एकसाथ की गई। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक राउंड की जानकारी के लिए एलाउंसमेंट की व्यवस्था की गई थी। मतगणना स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए है। वहीं मतगणना स्थल के बाहर प्रत्याशियों के समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। लोगों में हार-जीत के रुझान को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
Read More: इंदौर नगर निगम RESULT LIVE: बीजेपी प्रत्याशी भार्गव 100 डाक मतपत्रों से आगे, कांग्रेस महापौर प्रत्याशी संजय ने पुलिस पर लगाया बदतमीजी का आरोप, कहा- मुझे भीतर आने से रोका गया
मतगणना के पहले महापौर प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम मशीन खोली गई। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। सिंगरौली नगरी निकाय चुनाव के पहले चरण में 21918 वोट की गिनती की गई है। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल 1720 वोट से आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल 6800 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद सिंह चंदेल को 5629 वोट। बीजेपी महापौर प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को 5083, बहुजन समाज पार्टी बंसरूप साह को 2280 वोट।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक