रायपुर. नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को एक चिट्ठी लिखी है. आदिवासी क्षेत्रों में कार्यरत प्रदेश के मूल निवासी विद्या मितान शिक्षकों को नियमित करने सिंहदेव ने सीएम से मांग रखी है. साथ ही सिंहदेव ने चिट्ठी में बताया है कि प्रदेश में मौजूदा समय में 6 हजार विद्या मितान कार्यरत हैं. विद्या मितान शिक्षकों का जमकर शोषण किया जा रहा है.

प्लेसमेंट के माध्यम से विद्या मितान शिक्षकों का भर्ती किया गया. शिक्षकों को 28 हजार रूपये भुगतान करने बात कही गई थी. प्लेसमेंट कम्पनियाँ विद्या मितानों को केवल 15 से 18 हजार रूपये ही भुगतान कर रही है. आउटसोर्सिंग के माध्यम से विद्या मितानों की भर्ती की गई थी. इस भर्ती में जो विद्यामितान प्रदेश के मूल निवासी हैं. साथ ही आदिवासी अंचलों में पढ़ा रहे हैं. सिंहदेव ने ऐसे सभी विद्या मितानों के प्राथमिकता के साथ नियमितीकरण की मांग की है. साथ ही नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में शिक्षकों के रिक्त पदों पर विद्यामितानों को नियुक्त करने की मांग की है.