Don Bradman ‘Baggy Green’ Cap Auction: सिडनी में क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन की भारत के खिलाफ साल 1947-48 में खेली गई सीरीज की ‘बैगी ग्रीन’ टेस्ट कैप की नीलामी आयोजित की गई थी। इस कैप के लिए फैंस के बीच जमकर क्रेज दिखा और नीलामी मिनटों में ही करोड़ रुपए तक चली गई। अंत में इसकी बिक्री रिकॉर्ड 390,000 डॉलर (2.14 करोड़ रुपये) की कीमत पर हुई, जो नीलामी शुल्क के बाद बढ़कर 479,700 डॉलर (2.63 करोड़ रुपये) हो गई।

बता दें कि साल 1947-48 में ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा स्वतंत्रता देश के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम का पहला विदेशी दौरा था। इस दौरान खेली गई टेस्ट सीरीज में ब्रैडमैन द्वारा पहनी गई एकमात्र ज्ञात “बैगी ग्रीन” है, जिस वजह से इसका ऐतिहासिक महत्व बहुत अधिक है। 1947-48 की सीरीज में ब्रैडमैन का प्रदर्शन असाधारण से कम नहीं था।

घरेलू धरती पर अपनी अंतिम टेस्ट सीरीज में, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 178.75 की असाधारण औसत से सिर्फ छह पारियों में 715 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और एक दोहरा शतक शामिल था. ब्रैडमैन के इस प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 4-0 से जीत दर्ज की थी।

आखिरी मैच में इतिहास रचने से चूके ब्रैडमैन

क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार ब्रैडमैन ने अपना आखिरी टेस्ट 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था और उन्हें 100 के करियर औसत के साथ रहने के लिए अपनी अंतिम पारी में केवल चार रन बनाने की जरूरत थी। हालांकि वह दो गेंद पर शून्य पर आउट हो गए और इस उपलब्धि से चूक गए। उन्होंने 52 मैचों में 6996 रन के साथ अपने अविश्वसनीय टेस्ट करियर का अंत किया। ब्रैडमैन का निधन 92 वर्ष की उम्र में 2001 में हुआ था।

डॉन ब्रैडमैन ने भारतीय टीम के मैनेजर को की थी गिफ्ट

बता दें कि सर डॉन ब्रैडमैन ने 1948 की श्रृंखला में भारतीय टीम के मैनेजर पंकज गुप्ता को यह कैप भेंट की थी, जिसके बाद गुप्ता ने यह कैप भारतीय टीम के विकेटकीपर पीके सेन को दी। इसके बाद ब्रैडमैन की यह कैप 2010 से ही उनके गृहनगर बोरल में ब्रैडमैन संग्रहालय को उधार पर दी गई थी। ‘बोनहम्स’ ने बताया कि इसे मौजूदा मालिक ने 2003 में खरीदा था। सिडनी में आयोजित नीलामी के दौरान सर डॉन ब्रैडमैन की इस कैप को ‘धूप से फीकी और घिसी हुई’ करार किया गया जिसमें ‘कुछ कीड़ों से नुकसान’ हुआ और इसके किनारे घिसे हुए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H