संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज में आज किसानों ने चक्का जाम कर जमकर हंगामा किया। किसानों ने करीब एक घंटे तक हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही मोके पर तहसीलदार संजय चौरसिया, विद्युत विभग के ग्रामीण ऐ ई राजीव रंजन, और पुलिस भी पहुंची।

सरकारी राशन न मिलने पर कलेक्ट्रेट पहुंचा दंपति, बच्चों संग आत्मदाह की कोशिश, जनसुनवाई छोड़कर बाहर आए अधिकारी

लाइट न मिलने से नाराज इकोदिया, चंदाढाना, बनिया ढाना, आजामनगर, परसोरा के किसानों ने आज सिरोंज बासोदा रोड पर चक्का जाम कर दियाl करीब एक घंटे तक किसानों ने प्रदर्शन किया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार संजय चौरसिया, विद्युत विभग के ग्रामीण ऐ ई राजीव रंजन, और पुलिस भी पहुंची l प्रदर्शन कारी किसान कांग्रेस नेता सुरेंद्र रघुवंशी व किसानों ने अधिकारीयों के पैर पकड़ लिए और लाइट देने की मांग की। जिसके बाद अधिकारीयों को सड़क पर उकड़ू बैठकर किसानों से बात करनी पड़ी l

किसान के घर चोरों ने बोला धावा, आधे घंटे तक दरवाजा तोड़ने की करते रहे कोशिश, फिर…

अधिकारीयों ने लाइट व्यवस्था ठीक करने का आश्वासन दिया तब जा कर प्रदर्शन खत्म हुआ l वहीं एक घंटे तक ट्रेफिक रुका रहा रोड के दोनों तरफ वाहनों की लाईन लग गईं और यात्री परेशान हुए ल विद्युत विभाग के ग्रामीण क्षेत्र के ऐ ई राजीव रंजन ने मोबाईल पर बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 10 घंटे लाइट देने का नियम है l इस समय खेतों में पलेवा चल रहा है, इसलिए ओवर लोड हो जाने के कारण लाइट बार बार ट्रिप हो जाती है l हम जल्दी ही दूसरी जगह से सप्लाई लेकर व्यवस्था ठीक कर देंगे l तहसीलदार संजय चौरसिया ने किसानों कि मांग के अनुसार लाइट देने कि बात कही है l

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m