संदीप शर्मा, सिरोंज (विदिशा)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आए दिन चोरी की वारदात बढ़ते जा रही है। ताजा मामला विदिशा जिले के सिरोंज (Sironj) से आया है, जहां बैंक का ब्याज जमा करने गए किसान की जेब से चोरी ने 40 हजार गायब कर दिए। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। किसान के शिकायत के पर सिरोंज थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के तलाश कर रही है।

ओवरटेक करने के चक्कर में गई जान: ट्रक की चपेट आए 3 युवक, मौके पर मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

जिले के सिरोंज में लिंक रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में ग्राम बांसखेड़ी के अजीत के किसान नवल सिंह मीणा ने सिरोंज थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह बैंक के केसीसी का ब्याज जमा करने के लिए 40 हजार लेकर जमा करने की लाइन में लगा था। इस दौरान उसने जैकेट की जेब में पैसे रखे हुए थे। जैसे ही उसने पैसा जमा करने के लिए जेब में हाथ डाला तो जेब में पैसे नहीं थे।

पीड़ित के पास खड़े किसी अज्ञात व्यक्ति ने जेब से पैसा निकाल लिया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात चोर दिख रहा है। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर ही है।

समलैंगिक विवाह: SC से कानूनी मान्यता मिलने के पहले महिला संगठनों ने किया प्रदर्शन, बोले- यह संस्कृति को खत्म करने की साजिश, राष्ट्रपति और PM से हस्तक्षेप की मांग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus