भुवनेश्वर। ORMAS 6 से 15 जनवरी तक भुवनेश्वर में वार्षिक सिसिर सरस मेला आयोजित करेगा. यह मेला बरमुंडा के बीजू पटनायक खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा. मेले में 26 राज्यों की महिला स्वयं सहायता समूहों, उत्पादक समूहों और उत्पादक उद्यमों द्वारा लगभग 400 स्टॉल खोले जाएंगे, जो विभिन्न हस्तशिल्प, हथकरघा और मसाले उत्पाद का प्रदर्शन करेंगे.

20 स्टालों वाला एक विशेष फूड कोर्ट और विपणन, आजीविका और कौशल विकास सहित ORMAS गतिविधियों को दर्शाने वाला एक थीम स्टल भी इस वर्ष खोला जाएगा. गुहा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए बैटरी चालित सवारी और एक विशेष किड्स जोन की भी व्यवस्था की जाएगी. मेले को यथासंभव पॉलिथीन मुक्त बनाने का प्रयास भी किया जाएगा.

बता दें कि साल 2023 में 30 जिलों में मिनी पल्लीश्री मेलों के साथ-साथ भुवनेश्वर में सिसिर सरस मेला का आयोजन किया गया था. मेले में कुल 75 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.