
पटियाला. पटियाला के समाना निवासियों को पंजाब सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। मिली जानकारी के अनुसार समाना शहर और आसपास के इलाकों के निवासियों को 6 करोड़ रुपए की लागत से नया बस स्टैंड मुहैया कराया जाएगा।
यह व्यक्त करते हुए पंजाब के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने समाना निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए इसके लिए ग्रांट भी जारी कर दी है।
चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने आज समाना के पुराने बस स्टैंड का दौरा किया, जहां नया बस स्टैंड बनाया जाना है। उन्होंने कहा कि पौने 2 एकड़ जमीन में नया और अत्याधुनिक बस स्टैंड बनाने के लिए टेंडर जारी कर वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड की छत पर सोलर सिस्टम और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा। जौड़ामाजरा ने कहा कि सी.एम. मान के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार पिछली सरकारों की तरह लारे लगाकर समय नहीं गुजराती बल्कि तुरंत कार्रवाई में विश्वास रखती है।
पिछली सरकारों के दौरान भी समाना के लोगों ने इस बस स्टैंड को बनाने की कोशिश की थी, लेकिन यह बस स्टैंड कभी नहीं बन सका, लेकिन पंजाब के सी.एम. मान ने समाना के लोगों की समस्या को समझते हुए तुरंत ग्रांट जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नए बस अड्डे का काम जल्द ही शुरू होने वाला है।
- राम मंदिर पर हमले की साजिश : ATS ने तीन ठिकानों पर मारा छापा, पाकिस्तानी एजेंट इसिका कपूर को लेकर पूछताछ
- ‘नारी’ साड़ी में भी भारी… Saree पहनकर महिलाओं ने खेला फुटबॉल, Goal दागते देख दांतों तले उंगली दबाने लगे दर्शक
- भारत में नई Volvo XC90 लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
- MP पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान: नलखेड़ा में परिवार संग मां बगलामुखी के किए दर्शन, कहा- कुछ मांगने नहीं आया हूं
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : निलंबित अफसर त्रिपाठी की क्रिमिनल रिवीजन पर हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने EOW को नोटिस जारी कर मांगा जवाब