पटियाला. पटियाला के समाना निवासियों को पंजाब सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। मिली जानकारी के अनुसार समाना शहर और आसपास के इलाकों के निवासियों को 6 करोड़ रुपए की लागत से नया बस स्टैंड मुहैया कराया जाएगा।

यह व्यक्त करते हुए पंजाब के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने समाना निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए इसके लिए ग्रांट भी जारी कर दी है।

चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने आज समाना के पुराने बस स्टैंड का दौरा किया, जहां नया बस स्टैंड बनाया जाना है। उन्होंने कहा कि पौने 2 एकड़ जमीन में नया और अत्याधुनिक बस स्टैंड बनाने के लिए टेंडर जारी कर वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड की छत पर सोलर सिस्टम और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा। जौड़ामाजरा ने कहा कि सी.एम. मान के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार पिछली सरकारों की तरह लारे लगाकर समय नहीं गुजराती बल्कि तुरंत कार्रवाई में विश्वास रखती है।

पिछली सरकारों के दौरान भी समाना के लोगों ने इस बस स्टैंड को बनाने की कोशिश की थी, लेकिन यह बस स्टैंड कभी नहीं बन सका, लेकिन पंजाब के सी.एम. मान ने समाना के लोगों की समस्या को समझते हुए तुरंत ग्रांट जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नए बस अड्डे का काम जल्द ही शुरू होने वाला है।