हैदराबाद. शहर में एक शख्स ने मानसिक रूप से अक्षम दो जुड़वा बच्चों को मौत के घाट उतार दिया, ये शख्स रिश्ते में इन बच्चों का मामा लगता है और उसके मुताबिक उसने ये कदम अपनी बहन की जिंदगी में आई परेशानी और तकलीफ को दूर करने के लिए उठाया है. शहर के चैतन्यपुरी इलाके में बीती शाम को एक किराए के घर में मल्लिकार्जुन रेड्डी ने 12 वर्षीय सृजना रेड्डी और उसके जुड़वा भाई 12 वर्षीय विष्णुवर्धन रेड्डी की गला दबाकर हत्या कर दी .
पुलिस ने शनिवार को मामले का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक घटना के बारे में मकान मालिक ने सूचना दी . पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी मल्लिकार्जुन, उसके दोस्त वेंकटरमी रेड्डी और कार चालक विवेक रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया है.
बहन को उठानी पड़ती थी तकलीफ
मल्लीकाअर्जुन ने अपने 12 वर्षीय दोनों जुड़वा भांजे-भांजियों की हत्या इसलिए की है,क्योंकि वे मानसिक रूप से अक्षम थे और उन्हे पालने में उनके देखभाल में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी.
तैराकी सिखाने की बात कह कर लाया बच्चों को
जानकारी के मुताबिक मल्लिकार्जुन शुक्रवार को नालगोंडा से बच्चों को लेकर आया था. उसने अपनी बहन लक्ष्मी और जीजा श्रीनिवास रेड्डी से कहा था कि वह बच्चों को सिखाएगा. वहीं बच्चों के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि बच्चे जन्म से मूक बधिर और मानसिक रूप से कमजोर थे.
जीजा-दीदी ने नहीं की शिकायत
इधर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि वह अपनी बहन को मानसिक रूप से कमजोर बच्चों की देखभाल में कड़ी मशक्कत करते और परेशान होते नहीं देखना चाहता था. बच्चों के माता-पिता ने मल्लिकार्जुन के खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.