डिलेश्वर देवांगन. बालोद. बीते कई सालों से बालोद जिले के ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह पर्यावरण संरक्षण के प्रति अनूठे कार्य कर अपनी अलग पहचान बनाये हुए हैं. खुद पर्यावरण संरक्षण का कार्य तो करते हैं और अब तक हज़ारों लोगों से पर्यावरण संरक्षण के वादे भी ले चुके हैं. वहीं राखी पर भी उन्होंने एक अनोखी पहल की है.
दो दिन पहले दर्जनों लोगों को इकट्ठा कर दल्लीराजहरा में ग्रीन कमांडो का नया अंदाज देखने को मिला. जहां उन्होंने लोगों से अपील की है कि उनकी मौत के बाद जो भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल होगा वो सब एक एक पौधे लगाएंगे. जिसका डेमो भी करके दिखाया. तो वहीं आज रक्षाबन्धन (राखी) के अवसर पर सैकड़ों स्कूली बच्चों के साथ पेड़ो पर राखी बांधने निकल पड़े और 10 साल तक पेड़ को भाई मान उनकी देखरेख करने की कसमें भी बच्चों ने खाई.