कुमार इन्दर, जबलपुर। जबलपुर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में आरोपी सरबजीत सिंह मोखा के परिवार पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता ही जा रहा है. एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए मोखा के फरार बेटे हरकरण मोखा का पासपोर्ट जब्त कर लिया है.

वहीं इस मामले में एसआईटी की टीम हरकरण सिंह मोखा की तलाश के लिए दिल्ली, इंदौर सहित कई जगह छापेमारी कर चुकी है. हालांकि वह अभी भी फरार है. हरकरण पर आरोप है कि नकली रेमडेसिविर मंगाने के लिए पिता सरबजीत को दोस्त की फर्जी आईडी उपलब्ध कराई थी.

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर: MP का पहला मामला, एक ही सख्स में मिले दो खतरनाक ब्लैक और व्हाइट फंगस

बता दें कि पुलिस को बीते कई दिनों से सरबजीत सिंह मोखा के बेटे हरकरण मोखा की तलाश है. वह अभी पुलिस की गिरफ्तार से दूर है. वहीं मोखा के बेटे के लिए पुलिस ने 5 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें