सीतापुर. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. ये मामला है ट्रेन से सब्जी लेने जाने का. जी हां, आपने शायद ही ऐसा सुना होगा कि सब्जी लेने जाने के लिए कोई ट्रेन का इस्तेमाल कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग सब्जी लेकर खड़े हैं, ट्रेन आती है, फाटक पर रुकती है, दोनों शख्स लोकोमोटिव केबिन में चढ़ जाते हैं. जिसके बाद ट्रेन चल पड़ती है. इस बीच फाटक के दोनों ओर लोगों की लंबी लाइन इस गतिविधि को देख रही थी.
दरअसल, वायरल वीडियो में शख्स कह रहा है कि ‘ये दो बंदे सिर्फ सब्जी लेने आए हैं. सब्जी लेने के लिए ट्रेन का उपयोग, ये सिर्फ सब्जी लेने आए हैं, फाटक बंद करके’. वायरल वीडियो में पीछे से लोगों की आवाज भी साफ सुनाई देती है. ऑडियो में कुछ लोग पूरे मामले पर चर्चा करते हुए सुने जा सकते हैं. इस पर लोग सवाल उठाते नजर आते हैं कि जब आम यात्रियों पर बिना टिकट सफर करने पर जुर्माना लगाया जाता है, तो इस तरह के मामलों में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई का क्या?
इसे भी पढ़ें : सीमेंट मिक्सर मशीन में आने से 65 साल के शख्स की दर्दनाक मौत, सड़क निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा
हालांकि अब तक रेलवे की ओर से इस वीडियो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि इंजन में दिख रहे लोग कौन थे और किसके आदेश पर ट्रेन को रोका गया. लेकिन इसे लेकर लोग इस मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



