Entertainment Desk. आमिर खान की नई फिल्म Sitare Zameen Par बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के नौवें दिन इस कॉमेडी-ड्रामा ने भारत में 107.68 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसी के साथ यह आमिर खान के करियर की सातवीं फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ क्लब में जगह बनाई है.

दूसरे शनिवार को 88% की छलांग
दूसरे शुक्रवार को फिल्म की कमाई 6.67 करोड़ रुपये रही थी. वहीं शनिवार को शानदार उछाल देखने को मिला और फिल्म ने 12.55 करोड़ रुपये कलेक्ट किए. यह 88.15% की बढ़ोतरी है. सुबह के शो में 16% ऑक्यूपेंसी से शुरुआत हुई. दोपहर में यह बढ़कर 35%, शाम को 47% और रात में 49% तक पहुंच गई.
अब तक की कमाई (नेट कलेक्शन)
- पहला दिन: 10.7 करोड़
- दूसरा दिन: 19.9 करोड़
- तीसरा दिन: 26.7 करोड़
- चौथा दिन: 8.5 करोड़
- पांचवां दिन: 8.6 करोड़
- छठा दिन: 7.51 करोड़
- सातवां दिन: 6.55 करोड़
- आठवां दिन: 6.67 करोड़
- नौवां दिन: 12.55 करोड़
कुल: 107.68 करोड़ रुपये
GST समेत ग्रॉस कलेक्शन 127.06 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
आमिर खान की 7वीं सेंचुरी
इससे पहले आमिर की गजनी, 3 इडियट्स, धूम 3, पीके, दंगल और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं. कोरोना काल के बाद यह आमिर की पहली बड़ी सफलता है. इससे पहले लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
आज टूट सकता है गजनी का रिकॉर्ड
फिल्म अब आमिर खान की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. रविवार को इसके गजनी (114 करोड़) को पीछे छोड़कर छठे नंबर पर पहुंचने की उम्मीद है.
आमिर खान की टॉप 10 सबसे बड़ी फिल्में (नेट कलेक्शन में)
- दंगल – 387.39 करोड़
- पीके – 339.5 करोड़
- धूम 3 – 280.25 करोड़
- 3 इडियट्स – 202 करोड़
- ठग्स ऑफ हिंदोस्तान – 145.29 करोड़
- गजनी – 114 करोड़
- सितारे जमीन पर – 107.68 करोड़
- तलाश – 93 करोड़
- तारे जमीन पर – 62.50 करोड़
- सीक्रेट सुपरस्टार – 62 करोड़
फिल्म की रफ्तार देखते हुए अगले हफ्ते इसमें और इजाफा होने की उम्मीद है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



