पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा. बस्तर की इंद्रावती नदी में डोंगी पलटने से एक महिला की मौत हो गईं, वहीं एक गर्भवती महिला लापता हैं. लापता महिला की खोजबीन में गोताखोर रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं. इसके साथ ही बारसूर पुलिस और ग्रामीण खोजबीन में लगे हुए हैं. लापता महिला की खबर लिखे जाने तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

मिली जानकारी के अनुसार कोडेनार घाट में गोताखोरों को सर्च अभियान मे 1 महिला शव मिला है. शव की शिनाख्त मुन्नी पति आसी आलमी तुमड़ीगुड़ा के रूप में हुई है. अब भी 1 गर्भवती महिला बुधरी लापता है.

 

शुक्रवार को बारसूर बाजार करने के लिए नदी के पार बसे कोसलनार ग्राम के ग्रामीण एक छोटी सी डोंगी में सवार होकर रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीदने बारसूर बाजार निकले हुए थे. और बीच मझधार में विपरीत दिशा से तेजी से आ रही लहरों की वजह से लकड़ी की छोटी सी नाव संतुलन खोकर पलट गई.

जिस वक्त नाव पलटी नाव में 16 ग्रामीण सवार थे. जैसे तैसे 14 ग्रामीण बचकर निकल गए. मगर नदी की लहरों में मुन्नी और गर्भवती महिला  बुधरी लापता हो गई. इधर, लापता महिला की तलाश में बारसूर पुलिस और ग्रामीण लगातार कर रहे हैं. मगर महिला का अबतक कोई पता नहीं चल पाया है. साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से गोताखोर भी रेस्क्यू चला रहे हैं.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि लंबे समय से इन्द्रावती के पार बसे दर्जनों ग्रामीणों की पुल की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है. उसके बावजूद भी समस्या जस की तस है. जिसके चलते ग्रामीण कई बार इन्द्रावती के उफान में फंसकर काल के गाल में समा चुके हैं.