दिल्ली। देश में सरकार भले ही कोरोना को लेकर लाख दावे करे लेकिन कोरोना संक्रमण की हालत देश में भयावह स्तर पर पहुंच रही है। देश में कोरोना के नए केस दुनिया के अन्य सभी देशों के मुकाबले अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं।

देश में हफ्तेभर के भीतर पांच लाख से अधिक मामले कोरोना संक्रमण के सामने आ चुके हैं। डॉक्टरों का कहना है कि लाकडाउन को खत्म करने से हालात बेकाबू हो गए हैं। देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है। सप्ताह भर पहले ही संक्रमितों की संख्या 30 लाख थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है।

उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़ों में पीठ थपथपाते हुए बताया कि रविवार तक कोरोना के 27,13,933 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। देश में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। उससे हम जल्द ही दुनिया के नंबर वन देश कोरोना संक्रमण के मामले में बन जाएंगे। फिर भी लोग इसे लेकर गंभीर नहीं हैं।