दिल्ली। देश में कोरोना वायरस अपने विकराल रूप में लोगों को चपेट में लेता जा रहा है। देश में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। चिंता की बात ये है कि हम कोरोना संक्रमण से प्रभावित देशों की लिस्ट में दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
दरअसल, पिछले चार दिनों में रोजाना देश में कोरोना के छह हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए जा रहे हैं। मरीजों की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के चलते भारत अब ईरान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सर्वाधिक संक्रमित देशों की सूची में 10वें पायदान पर पहुंच गया है। अगर इसी रफ्तार से कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते रहे तो भारत जल्द ही इस लिस्ट में पहली पायदान पर पहुंच सकता है।
भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बेहद तेजी से बढ़ रहा है। पिछले चार दिनों में रोजाना लगभग 6000 से ज्यादा कोरोना के केस हर दिन सामने आ रहे हैं। शनिवार को देश में रिकॉर्ड तोड़ 6767 मामले कोरोना संक्रमण के आए। इसके साथ ही भारत अब दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमण वाले देशों की लिस्ट में दसवां देश बन गया है। ये प्रशासन और सरकार के लिए वाकई चिंता की बात है।