कुंदन कुमार/पटना। सीवान शहर के बीचों-बीच हुई ज्वैलरी दुकान में लूट की वारदात ने इलाके के लोगों को दहला दिया। हथियारबंद बदमाशों ने ज्वैलरी हाउस पर धावा बोल दिया। घटना ने न सिर्फ दुकानदारों बल्कि आम लोगों के मन में भी डर बैठा दिया। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सिवान पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली।

7 अपराधियों की गिरफ्तारी

मंगल पांडे ने कहा कि घटना के कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। मंत्री ने सख्त लहजे में कहा यह बिहार है यहां अपराध कर कोई बच नहीं सकता। जहां भी अपराधी छिपे होंगे उन्हें खोजकर निकाला जाएगा।

बंगाल की राजनीति पर भी हमला

वहीं, पश्चिम बंगाल की एक विधायक के विवादित बयान पर जिसमें कहा था कि अगर बीजेपी ने ज्यादा कुछ किया तो विधायकों का पैर तोड़ देंगे। इस बयान पर मंगल पांडे ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान लोकतंत्र पर चोट हैं और यह दिखाता है कि विपक्ष किस मानसिकता से राजनीति कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि दो युवराज बिहार में घूम-घूमकर वोट चोरी का आरोप लगाते रहे, लेकिन जनता ने उन्हें सही जगह दिखा दी। मंत्री ने दावा किया कि बंगाल में घुसपैठियों को संरक्षण देने की राजनीति अब खत्म होगी। मैं बंगाल जा रहा हूं वहां ममता बनर्जी की विदाई तय है। केंद्र की तरह वहां भी भाजपा की सरकार आएगी।