सीवान । बिहार समेत सीवान जिले में एक बार फिर अपराधियों ने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा दिया। सोमवार को चैनपुर बाजार में कुख्यात लाली यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात ये थी कि वारदात को पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

थाने के पास ही मारी गई गोली, मौके पर मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधियों ने बेहद नजदीक से लाली यादव को गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लाली यादव हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था और सीवान-सारण के कई थानों में उसके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। उसकी उम्र करीब 40 से 45 साल बताई जा रही है।

मुन्ना यादव की हत्या का मामला भी गरमाया

इसी कड़ी में महराजगंज के दूधी टोला निवासी दिव्यांग मुन्ना यादव की हत्या ने भी तूल पकड़ लिया है। दोनों हत्याओं के बाद पुलिस प्रशासन पर सवालों की बौछार शुरू हो गई है।

तेजस्वी से टिकट की मांग

शुक्रवार को चैनपुर पहुंचे कांग्रेस सांसद पप्पू यादव ने लाली यादव के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि लाली यादव की हत्या में किसी बड़े आदमी की भूमिका हो सकती है। दोषियों के घर गिराए जाने चाहिए और उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि लाली की पत्नी सीमा देवी को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने के लिए वे RJD प्रमुख तेजस्वी यादव से बात करेंगे। पप्पू यादव ने परिजनों को हथियार लाइसेंस दिलाने और न्याय के लिए संघर्ष का भरोसा भी दिया।

तेजस्वी यादव ने भी साधा निशाना

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल किया कि जब अपराधी थाने के पास हत्या कर सकते हैं तो फिर आम जनता कितनी सुरक्षित है?

बिहार में बेलगाम अपराध, सरकार पर सवाल

लगातार हो रही हत्याएं और लूट-पाट की घटनाएं नीतीश सरकार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। आम लोगों के साथ-साथ राजनीतिक दलों का भी मानना है कि बिहार एक बार फिर जंगलराज की ओर बढ़ रहा है जहां अपराधियों का डर पुलिस से कहीं ज्यादा है।