राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के छह महीने और सालभर के लक्ष्य फिर तय होंगे। इसे लेकर सीएम डॉ मोहन यादव जल्द ही मंत्रियों की विभागवार बैठक लेंगे। इन बैठकों में मंत्रियों की ओर से आने वाली प्लानिंग की समय सीमा तय की जाएगी।
मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार एक बार फिर नए सिरे से विकास योजनाओं की प्लानिंग करने के साथ कामों की समय-सीमा तय करने जा रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से अगले छह-महीने और सालभर का प्लान मांगा है। सरकार के कार्यकाल का डेढ़ साल पूरा होने पर सीएम पुराने टारगेट्स की समीक्षा करेंगे। साथ ही मंत्रियों की ओर से आने वाली नए प्लानिंग की समय सीमा तय करेंगे।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का नाम फाइनल! इसी महीने होगा ऐलान, इन्हें मिल सकती है कमान…
सीएम डॉ मोहन यादव के निर्देश पर मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों के आगामी कामों को लेकर मंथन करना शुरू कर दिया है। खबर है कि मुख्यमंत्री जल्द ही मंत्रियों के साथ विभागवार समीक्षा बैठकें करेंगे। सीएम ने ये भी निर्देश दिए हैं कि मंत्रियों ने अपने विभागों का पांच साल का रोडमैप तैयार किया था। प्राथमिकता के कामों के आधार पर उसकी अपडेट रिपोर्ट भी तैयार करें।
ये भी पढ़ें: मंत्री ने खरीदी केंद्र पर पकड़ी गड़बड़ी: 150 ग्राम अधिक तौला जा रहा था गेहूं, रोज लूट रहे थे 4 से 5 क्विंटल गेहूं, सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें