Skin Care Tips: कई बार हमारी स्किन में बहुत सारी समस्याएं नजर आने लगती है, और उन्ही में से एक है ओपन पोर्स की समस्या. ये ज्यादातर गाल, ठुड्डी और माथे पर नजर आते हैं.स्किन पर हेयर फॉलिकल्स होते हैं जिनसे सीबम का प्रोडक्शन होता है. कुछ पोर्स बड़े होते हैं जिन्हें ओपन पोर्स कहा जाता है. ये चेहरे पर गड्ढे की तरह नजर आते हैं जिनपर मेकअप भी ठीक तरह से नहीं सेट होता.
ऐसे में हर कोई चाहता है की उनके चेहरे में ये ओपन पोर्स नजर न आएं और स्किन एकदम क्लीन नजर आए. ओपन पोर्स की समस्या से निपटने के लिए आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बतायेंगे. जिससे आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वो Tips.
अंडे की सफेदी
अंडे की सफेदी त्वचा को कसने में मदद करती है, जिससे ओपन पोर्स कम दिखने लगते हैं. इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, अंडे की सफेदी में विटामिन A भी होता है, जो त्वचा को पोषण देता है.
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा का एक्सफोलिएटिंग गुण त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने और पोर्स को साफ करने में मदद करता है. लेकिन, इसे बहुत ज्यादा इस्तेमाल न करें क्योंकि यह त्वचा को सूखा भी सकता है. हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करें.
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी एक बेहतरीन उपाय है जो त्वचा से अतिरिक्त तेल को सोखता है, जिससे ओपन पोर्स कम हो सकते हैं. यह त्वचा को टाइट और स्मूद बनाती है, और इसमें मौजूद मिनरल्स त्वचा को पोषण देते हैं.
सेब का सिरका (Skin Care Tips)
सेब का सिरका त्वचा के pH को संतुलित करता है और इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण पोर्स को साफ रखने में मदद करते हैं. यह एक प्राकृतिक टोनर के रूप में काम करता है और स्किन को रिफ्रेश करता है.
बर्फ का इस्तेमाल (Skin Care Tips)
बर्फ स्किन को ठंडक देती है और पोर्स को सिकोड़ने में मदद करती है. इससे त्वचा पर ताजगी बनी रहती है और पोर्स का आकार भी कम हो सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक