गर्मियों में त्वचा का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है. धूप की तेज किरणें, पसीना और धूल मिट्टी की वजह से चेहरे की त्वचा पर एक परत जम जाती है. चेहरे पर जमने वाली यह परत न सिर्फ स्किन का रंग डार्क करती है, बल्कि पिंपल्स और एक्ने की भी वजह बनती है. डल पड़ हुई स्किन के ट्रीटमेंट के लिए लोग पार्लर जाते हैं और महंगे फेशियल करवाते हैं. केमिकल्स से बनीं फेशियल क्रीम, ब्लीच और मॉइश्चराइजर स्किन को थोड़ी देर के लिए क्लीन तो कर देते हैं, लेकिन लंबे समय में स्किन डैमेज का कारण भी बन सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको घर पर तरबूज से फेशियल करने के बारे में बताएंगे जिससे आपकी स्किन एकदम रिफ्रेश हो जाएगी.

Step1 – तरबूज के रस से करें क्लीनअप

तरबूज से फेशियल करने के लिए सबसे पहले इसके एक टुकड़े का रस निकाल लें. तरबूज के रस में थोड़ा सा नारियल का तेल डालें और कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं. तरबूज के रस और नारियल का मिश्रण त्वचा के लिए क्लीनअप की तरह काम करता है. Read More – इस तनावपूर्ण जीवन आप भी नहीं ले पाते हैं सुख की नींद, तो वास्तु अनुरूप करें ये उपाय …

Step2- तरबूज से बनाएं फेस स्क्रब

सबसे पहले तरबूज का एक टुकड़ा लेकर मैश कर लें और इसमें 2 चम्मच चावल का आटा मिला लें. इस मिश्रण को स्क्रब की तरह चेहरे पर इस्तेमाल करें. अगर आपकी नाक के आसपास ब्लैकहेड्स हैं, तो इस पेस्ट को लगाकर 2 से 3 मिनट के लिए छोड़ दें. तरबूज का स्क्रब चेहरे से डेड स्किन, व्हाइट हेड्स और ब्लैकहेड्स को निकालने में मदद करता है.

Step 3 – तरबूज की मसाज क्रीम

फेस स्क्रब करने के बाद एक कटोरी में 1 चम्मच तरबूज के रस में 1/2 चम्मच शहद, नींबू का रस डालकर अच्छे से मिल लें. फेशियल के अगले स्टेप के लिए आपकी मसाज की क्रीम तैयार हो चुकी है. तरबूज, शहद और नींबू के मिश्रण से त्वचा की 2 से 5 मिनट तक मसाज करें. ऐसा करने से त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन चेहरे का अच्छा होगा. Read More – नाखूनों को आकर्षक बनाता है Nail Art, घर पर भी कर सकते है पार्लर जैसा नेलआर्ट, बस अपनी किट में शामिल करें ये Tools …

Step 4 – तरबूज का फेस पैक

मसाज के बाद नंबर आता है चेहरे के लिए मास्क या पैक का. तरबूज का फेस मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में थोड़ा सा तरबूज मैश कर लें. इसमें थोड़ा सा बेसन और कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस मिश्रण को पूरे चेहरे पर एक समान तरीके से लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. जब फेस मास्क सूख जाए तो चेहरे को पानी से धो लें. तरबूज के इस फेशियल का असर आपको चेहरे पर तुरंत देखने को मिलेगा. गर्मियों के मौसम में आपकी त्वचा खूबसूरती और ग्लोइंग बनीं रहे इसके लिए आप तरबूज फेशियल का इस्तेमाल सप्ताह में 1 बार कर सकते हैं.